दुआ

जिंदगी कितना अजीब होता है|
पलक झपकते ही
कोई अजनबी, हो जाते साथी |
कोई काश लोग हो जाते दूर हमसे |

कोई तो बोलके भी सुनते नहीं ,
कोई तो दिल की बात  भी पढ़ लेते है|

इस अस्थिर जिंदगी से
मुझे  कुछ उम्मीद नहीं
कुछ  शिकायत भी नहीं 
पर मेरे सपने पाने की उड़ान है |
एक ही दुआ हे चलते चलते
किसी एक को  बस उत्साह करदे |

Image result for wish picture

Haiku

तुम वो कहानी के तरह हो
जो मैं लाखो भार लिखी
बिना कोई अंत के ।

हम हमेशा सात हे
जितनी भी दूर क्यों न हो
इस्लिये सपने जादू से भरा होता हे ।

तू वो तूफान के तरह हे, जो
एक ही पल में
मेरे सपनो का महल उड़ा दिया ,
फिर भी तेरे यादो से
उसे जोड़ने की कोशिश कर रही हूँ ।

अप्राप्य इच्छा

कडुवे सच और मीठे सपने
के बीच छोटा सा फासला हे अप्राप्य इच्छा

 

Image result for jumping

 

%d bloggers like this: